BIG BREAKING: मां-बेटे ने पिता को मारकर फ्रिज में रख दिया…हर दिन एक-एक टुकड़ा फेंक देते…

दिल्ली 2022। दिल्ली से एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। दिल्ली के पांडव नगर में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने मृतक के शरीर को टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ था और रोज गुपचुप तरीके से पास के मैदान में एक टुकड़ा फेंक आते थे। (Mother and son killed the father)
जानकारी के मुताबिक अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को पूनम और उसके बेटे दीपक ने अंजाम दिया था। महिला ने अपने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद अपने घर में अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर अक्षरधाम समेत पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे। दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रीज भी बरामद कर लिया गया है। (Mother and son killed the father)
- स्कॉर्पियो से 750 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद, भागते वक्त पलटी गाड़ी; आरोपी गिरफ्तार…
- गोमर्डा अभ्यारण में शिकारियों का आतंक, भालू की खाल उतार फेंकी खोपड़ी, वन विभाग की गश्त पर सवाल…
- बिलासपुर के खंडहर स्कूल में मिली 13 साल के मासूम बच्चे की लाश, 15 दिनों से था लापता…
- रायपुर कोर्ट परिसर में सनसनी: आरोपी ने वकील को चाकू दिखाया, वकीलों ने घेरकर पीटा…
- CG Latest News: 15 अगस्त को मौत का खेल! नया रायपुर में पुलिस को स्टंटबाजों की खुली चुनौती…