एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फैन्स को उनका लुक काफी पसंद आता है. उर्वशी ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा बनीं हैं. इस गोल्डन कलर के ड्रेस में उर्वशी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उर्वशी जितनी खूबसूरत लग रही हैं उतना ही महंगा उनका ड्रेस है. आप उनकी सोने की ड्रेस की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे.
उर्वशी के इस गोल्ड की ड्रेस की कीमत 5 मिलियन डॉलर है. जिसका कीमत भारतीय रुपये में कीमत 37 करोड़ से ज्यादा है. उर्वशी ने अपने इस खास लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
उर्वशी की ड्रेसेस काफी हटके होती हैं. हाल ही में उन्होंने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी में शामिल हुईं थी. उर्वशी ने नेहा कक्कड़ की शादी में लैक्सर कट लंहगा पहना था. इस लहंगे में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. उर्वशी ने शादी में रेनू टंडन का आउटफिट को पहना था. यह एक लैक्सर कट लेदर लहंगा है जिसमें हाथ से जरदोजी और सभी ओरिजनल स्वारोस्की का वर्क किया गया है. ग्रीन कलर के कट वर्क स्टाइल की काफी तारीफ हुई. उर्वशी की स्टाइलिस्ट सांची जुनेजा के मुताबिक उनके लहंगे और ज्वैलरी की कीमत करीब 55 लाख है.
नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी ने खूब धमाल मचाया था. उन्होंने नेहा के भाई टोनी के साथ डांस किया साथ ही नव विवाहित जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला आखिरी बार ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आईं थी. इससे पहले वह ‘पागलपंती’ और ‘हेट स्टोरी 4’ में भी नजर आ चुकी हैं.