छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताई संभावना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां लगभग थम गई हैं। मौसम शुष्क हो गया है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि, मानसून की विदाई अभी पूरी तरह नहीं हुई है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के भीतर यह प्रदेश से लौट जाएगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 33.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही सबसे ज्यादा बारिश कुटरु में 5 सेंटीमीटर और बीजापुर और गंगालूर में तीन सेंटीमीटर दर्ज किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी बारिश हुई है.
प्रदेश में कुटरू 5 सेमी, बीजापुर और गंगालूर 3 सेमी. इसके अतिरिक्त भोपालपटनम, दरभा, गादीरास और भैरमगढ़ 2 सेमी. वहीं सुकमा, कटेकल्याण, जगरगुंडा, गीदम, नानगुर, बास्तानार, तोकापाल और दोरनापाल 1 सेमी बारिश दर्ज हुई है.
बात करें राजधानी रायपुर की तो गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।