तेज बारिश के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित,शीतला माता मंदिर के पीछे गिरे तीन मकान
इन दिनों मानसून का सत्र चल रहा हैं इसी के चलते हर जगह तेजी से वर्षा हो रही हैं और इसी बारिश ने लोगो के लिए नई मुसीबत साबित हो रही हैं, वही अगर बात करें मध्यप्रदेश के गुना की तो भारी बारिश के कारण आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश का आलम यह है कि शीतला माता मंदिर के पीछे तीन कच्चे मकान गिर गए हैं। बीते रोज पर्वती नदी में महिला के डूब जाने के बाद अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बीते दिन से गुना में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। एक तरफ आज जहां स्कूलों में अवकाश दे दिया गया है वहीं दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एक महिला के बह जाने पर पार्वती नदी में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। बीते रोज शाम तक अंधेरा हो जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था। सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया। इस नदी में डूबी महिला का कोई पता नहीं चल सका है.(Holiday declared in schools)
ये भी पढ़ें-बाल खींच-खींचकर एक दूसरे से लड़ाई कर रही ये लड़किया…एक दूसरे पर बरसा रही डंडे पे डंडा…
तेज बारिश होने के कारण पार्वती नदी उफान पर वह रही है। महिला की तलाश लगातार जारी है। धरनावदा थाना क्षेत्र में पार्वती नदी पर बीते रोज महिला पुल से नीचे गिर गई थी और पानी में बहती चली गई थी। जिसकी तलाश लगातार जारी है(Holiday declared in schools)
और भी है बड़ी खबरें…
बड़ी खबरें… अधिकारी और कर्मचारियों को नहीं मिलेगी अब छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला,जानिये वजह