पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने एक माह का वेतन ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में देनेे की घोषणा की
रायपुर, वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपने एक माह का वेतन ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में जमा करने की घोषणा की है। इसके साथ ही वन मंत्री ने विधायक निधि से कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृत दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गए राहत भरे निर्णय की सराहना करते हुए वन मंत्री अकबर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णय जनहित में सर्वोपरि है। उन्होंने समाजसेवी संगठनों, स्व-सेवी संगठनों एवं समाज के समर्थ लोगों को सहायता के लिए आगे आने की अपील की है।