
*उड़ीसा मलखानगिरी से दंतेवाड़ा पिकअप वाहन में आ रहा गांजा कुआकोंडा पुलिस ने जांच में दबोचा।पुलिस रूटीन जांच में नकुलनार बैरियर में बैठी हुई थी,तभी उड़ीसा की तरफ से ओडी 10 ऐंन 2589 पिकअप पहुची ,पुलिस के द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर पिकअप वाहन में सवार महानंद मंडल व पप्रोजीत गोलदार वाहन छोड़ कर भागने लगे,
जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।कुआकोंडा क्षेत्र में पहली बार पुलिस के द्वारा गंजा पकड़ा गया है।
कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने बताया एक किवंटल दश किलो गांजा बरामद हुआ है,मुखबिर की सूचना पर सफलता मिली है
आरोपियों ने बताया मलखानगिरी से दंतेवाड़ा ले जा रहे थे गांजा ,दंतेवाड़ा में गांजा कंहा खाली किया जाना था आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में पहली बार बड़ी तादात में गांजा पकड़े जाने से पुलिस भी सतर्क हो गई है।