छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

रायपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट मोड पर डॉग स्क्वायड समेत सुरक्षा दल तैनात…

रायपुर: रेलवे स्टेशन अचानक रात में एक हड़कंप की सूचना के बाद हाई अलर्ट मोड पर आ गया… सब जगह वर्दी में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी-स्टॉफ नजर आ रहे थे… मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद थी… लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों ने राहत की सास ली… क्योंकि…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह अभ्यास 19 सितंबर 2025 को शाम 7:30 बजे से रात 9:45 बजे तक आयोजित किया गया.

मॉक ड्रिल का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने किया. इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक आनंद, सहायक सुरक्षा आयुक्त संदीप दा खीरटकर, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, सीआईबी निरीक्षक निशा भोईर, जीआरपी थाना प्रभारी भोलानाथ मिश्रा, मुख्य स्टेशन प्रबंधक रमेश मंडल, और टी. नाग (सीसीआई) सहित कुल 77 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.

मॉक ड्रिल में होल्डिंग एरिया, प्रवेश/निकास बिंदु, बुकिंग काउंटर, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण का अभ्यास किया गया. लाउड हेलर और पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही स्टेशन पर गश्त और चेकिंग की गई. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 पर गाड़ी संख्या 18029 और 15160 के आगमन और प्रस्थान को सुरक्षित रूप से संचालित किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button