मोबाइल की बैटरी फटने से आठ माह की बच्ची की मौत
अजय कश्यप/बरेली: Mobile Phone Blast उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly News) में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक शख्स ने मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर छोड़ दिया. अचानक फोन की बैटरी फटने (Mobile Phone Blast) से बिस्तर में आग लग गई. इस दौरान बिस्तर पर सो रही आठ माह की मासूम झुलस गई. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
Mobile Phone Blast मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव का है. यहां रहने वाले सुनील सोमवार को दोपहर में खेत से लौटकर घर आए. इसके बाद उन्होंने अपना फोन चार्जिंग पर लगाकर छप्पर में लटका दिया. उसी के नीचे उनकी आठ माह की बेटी नेहा चारपाई पर लेटी थी. चार्जिंग के दौरान ही अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया और बिस्तर पर जा गिरा. इससे बिस्तर में आग लग गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर सभी उसे बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक उसकी पूरी पीठ और दोनों हाथ झुलस चुके थे. आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीड़ित की मां धो रही थी कपड़े
Mobile Phone Blast पीड़ित की मां कुसुम ने बताया कि जब बिस्तर में आग लगी, उस वक्त वह बाहर कपड़े धो रही थी. उसके चीखने की आवाज पर दौड़कर वहां पहुंची. अगर पहले से इस बात का अंदेशा होता तो बेटी को वहां कभी नहीं सुलाती.
फोन चार्जिंग के दौरान ना करें ये गलतियां
Mobile Phone Blast चार्जिंग के दौरान मोबाइल ब्लास्ट होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. स्मार्टफोन की बैटरी फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में हम आपको आज कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की संभावना को कम से कम कर सकते हैं.
- मोबाइल को रातभर चार्ज पर लगाकर छोड़ ना छोड़े. इससे मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है.
- मोबाइल के ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें. इसके अलावा अगर आपकी बैटरी खराब हो गई है तो लोकल बैटरी का इस्तेमाल ना करें.
- हमेशा स्मार्ट फोन का ही चार्जर चार्ज करने में इस्तेमाल करना चाहिए.
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन को बार-बार चार्ज करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है. इसलिए ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 प्रतिशत या उससे कम हो तभी उसे चार्ज करें. ऐसा करने पर बैटरी पर दबाव नहीं पड़ेगा और बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी.