CG Breaking : नहीं रहे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, हार्ट अटैक से निधन

रायपुर । MLA Manoj Mandavi passes away छत्तीसगढ़ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंडावी छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेता माने जाते है। वे भानुप्रतापपुर के विधायक भी थे।
READ ALSO-BIG BREAKING: Jio ने बंद किए 12 रिचार्ज प्लान्स, T20 World Cup से ठीक पहले यूजर्स
बता दे की भानुप्रतापपुर से विधायक थे मनोज मंडावी, मनोज मंडावी 2018 चुनाव में 26693 वोटों से की थी जीत दर्ज, 14 नवंबर 1964 को साधारण परिवार में हुआ था जन्म,आज तड़के सुबह धमतरी के बठेना अस्पताल में हुआ निधन,1998 में पहली बार हुए थे विधायक निर्वाचित,
READ ALSO-रायपुर के कैफ़े में Boyfriend ने किया दुष्कर्म, और इंस्टाग्राम में डाल दिया न्यूड वीडियो…रोती हुई
MLA Manoj Mandavi passes away 2000 में गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री बनाए गए थे, 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीत कर पहुंचे थे विधानसभा
सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी हृदय गति रुक गई। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंडावी अजीत जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत सकते में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंडावी बस्तर के प्रभावशाली नेता थे।