विधायक देवेंन्द्र यादव ने सार्वजनिक किया कालीचरण का कच्चा चिट्ठा, चुनाव लड़ने के साथ ही कई आपराधिक मामले, देखिए
महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द का प्रयोग करने और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार हुए कालीचरण महाराज उर्फ धनंजय सराग को लेकर विधायक एवं पीसीसी प्रवक्ता देवेंन्द्र यादव ने ट्वीट कर उसका पिछला रिकॉर्ड साझा किया उन्होंने कालीचरण के निर्वाचन डिटेल को साझा करते हुए लिखा कि स्वयं को संत बताने वाला कालीचरण उर्फ धनन्जय सराग जिसने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया ये 2017 महाराष्ट्र के अकोला में निकाय का चुनाव लड़ा, जिसे उसके मोहल्ले की जनता ने स्वीकार नहीं किया। क्या ऐसे जमानत जप्त लोग अब देश में अपने भद्दे विचार थोपेंगे
वहीं कालीचरण के नाम पर दर्ज आपराधिक मामलों का डिटेल भी विधायक देवेंद्र ने शेयर करते हुए लिखा कि
एक आपराधिक प्रवित्ति का आदमी जो शुरू से लोगों को मारने, हथियार का उपयोग करने, जनता को भड़काने, दंगे कराने का आरोपी, जिसके ऊपर धारा 324, 326, 504, 506 की तहत कार्यवाई की गई हो। यह कालीचरण धनजंय सराग गोडसे की संतान ही हो सकता है। इनकी गोलियां, इनकी गालियां कभी गांधी को नहीं छू सकती
देवेंन्द्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गोडसे के इन संतानों ने देश की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने और लोगों को आपस में लड़ाने का ही काम किया है। इन कट्टरपंथियों का इतिहास रहा है इन्होंने कभी देशहित में योगदान नहीं दिया। आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक समाज सुधार में इनका योगदान शून्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आज गांधी हमारे अभिमान कार्यक्रम के तहत मौन धरना देकर गांधी जी के विचारों को लेकर उन्होंने देशभर को संदेश दिया है।
भारतीय जनता पार्टी और इनके लोग आज खुले तौर पर कालीचरण जैसे चुटपुँजिए ढोंगी के साथ खड़े हो रहे है जिसे पूरा देश देख रहा है और जनता इनके विचारों, इनके तरीकों को सिरे से खारिज कर चुकी है। आने वाले समय में देश का हर वर्ग इन्हें जवाब देने तैयार बैठा है।