बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली कनेक्शन जोड़ रहे विधायक, वीडियो वायरल
भोपाल: मध्यप्रदेश से श्योपुर में बिजली लाइन को जोड़ने के लिए कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़ गए। विधायक का बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली कनेक्शन जुड़वाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के काठोदी गांव का है। सोमवार से कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्यप्रदेश में निकली है जो राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जाकर मिलेगी। इसी यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल काठोदी गांव पहुंचे थे।
Read More : CG Patwari Suspend : शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला पटवारी सस्पेंड, इस वजह से की गई कड़ी करवाई
कहा जा रहा है कि रात के समय गांव में बिजली नहीं थी, विधायक के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं होने की वजह से बिजली कंपनी ने उनके गांव की बिजली सप्लाई काट दी है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सुबह होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस विधायक ने खुद ही बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली सप्लाई जोड़ दी.(Madhya Pradesh News today)
जरा सी चूक पड़ सकती थी भारी
बिना सेफ्टी किट के बिजली के खंभे पर चढ़ना और लाइट जुड़वाना भारी जोखिम का काम था। इस दौरान कोई अनहोनी भी हो सकती थी लेकिन, कांग्रेस विधायक जंडेल के लिए इस तरह का काम करना पहली बार नहीं है। विधायक जंडेल इससे पहले चंबल नहर में कूदकर गेट तोड़ने के मामले में जेल भी जा चुके हैं।
विधायक ने क्या कहा…
इस बारे में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से बिजली कंपनी के द्वारा इस गांव की लाइट काट दी गई। मैंने इस संबंध में बिजली कंपनी के आला अधिकारियों से बात भी की लेकिन, वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें ऊपर से निर्देश मिले हैं कि हर हाल में बकाया बिजली बिल जमा कराया जाए।
Read More : BREAKING: शिक्षकों के लिए 18 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, जाने पूरी जानकारी
विधायक ने कहा कि श्योपुर का किसान पहले बाढ़ के हालातों का सामना कर चुका है। बे-मौसम बारिश से उनकी फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। अब फसल कटकर आएगी, तब किसान बिल जमा कर पाएंगे लेकिन, मनमानी के चलते बिजली कंपनी ने उनके गांव और खेतों की बिजली सप्लाई काट दी है, जिसे मैंने जोड़ दिया है. (Madhya Pradesh News today)