CG NEWS: रायपुर जाने से रोकी गईं मितानिनें, गरियाबंद में नेशनल हाईवे जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन…

गरियाबंद: प्रदेशव्यापी हड़ताल में शामिल होने रायपुर जा रही जिले की मितानिनों को मंगलवार को प्रशासन ने जिला मुख्यालय में ही रोक दिया. इससे आक्रोशित मितानिनों ने नेशनल हाईवे 130 पर तिरंगा चौक के पास चक्काजाम कर दिया. अचानक हुए इस विरोध से हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रशासन मितानिनों को रायपुर पहुंचने से रोकने के प्रयास में लगी हुई है.
मितानिनों का आरोप है कि उन्हें रायपुर जाकर अपनी मांगें रखने से रोका जा रहा है, जो आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश है. उनका कहना है कि जब तक उनकी आवाज राजधानी तक नहीं पहुंचेगी, तब तक वे सड़क पर डटी रहेंगी.
स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल प्रशासनिक अमला लगातार मितानिनों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.