
मंगलवार को रायपुर शहर में ईद पर एक अनोखा पल भी देखने को मिला। नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे मुस्लिम भाइयों को हिंदुओं ने स्वागत करते हुए फल और ड्राई फ्रूट देकर ईद की मुबारकबाद दी। नमस्ते और अस-सलाम-अलैकुम दोनों का संगम हुआ। नमाज के बाद मस्जिद के बाहर आए बड़े बुजुर्ग बच्चों सभी ने इस कदम को सराहा।
रायपुर शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया । प्रगतिशील यादव महासंघ की तरफ से मुहिम की शुरुआत की गई। संस्था से जुड़े सदस्यों ने फातेशाह मस्जिद के पास ईद की नमाज अता करने वालों से मुलाकात की।