उठने वाला है बड़े राज से पर्दा, बिग बॉस 15 में होने जा रही है राखी सावंत के पति की एंट्री

‘बिग बॉस 15’ में जहां एक तरफ बॉटम-6 कंटेस्टेंट्स को एक के बाद एक बेघर किया जा रहा है, वहीं शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली हैं। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई , देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करेंगी। जहां सलमान ने रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी से ऑडियंस को पहले ही मिलवा दिया है, वहीं अब राखी की बारी है।
राखी सावंत ‘बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं। लेकिन इस बार वह अकेली नहीं बल्कि पति रितेश के साथ नजर आने वाली है। ‘बिग बॉस 15’ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत एक शक्ति शो में जाने के लिए कह रही है। लेकिन प्रोमो में हो राखी सावंत का पति रितेश कौन है वह दिखाया नहीं गया है।
https://www.facebook.com/107711468396678/videos/865358647496014/
राखी सावंत की जब से शादी हुई है तब से उनके पति रितेश और राखी सावंत को लेकर हमेशा चर्चा चलती रहती है। लेकिन रितेश का चेहरा अभी तक किसी के सामने नहीं आया है। राखी के लिए कहा गया कि उनकी शादी नहीं हुई है। वह झूठ बोल रही हैं। पर राखी की मानें तो अब ‘बिग बॉस 15’ में उन सभी के मुंह बंद हो जाएंगे जो ऐसी बातें करते रहे हैं।
‘बिग बॉस 15’ में एंट्री पर राखी सावंत बोली कि ‘जब मैंने कहा था कि मेरी शादी रितेश नाम के एक बिजनसमैन के साथ हुई है तो लोगों ने मुझ पर विश्वास नहीं किया। लोगों ने मुझे झूठा कहा। यह तक बोला कि मैं यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं। लोगों ने इसलिए विश्वास नहीं किया क्योंकि मेरे पास उन्हें दिखाने के लिए कोई फोटो या वीडियो नहीं थी और न ही मैंने किसी को शादी में बुलाया था। लेकिन अब ‘बिग बॉस 15′ में डबल धमाल होगा।’
बता दें कि राखी सावंत ‘बिग बॉस 14’ में बतौर चैलेंजर शामिल हुई थीं और फिनाले तक पहुंची थीं। और अभी ‘बिग बॉस 15’में राखी सावंत की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है वह भी उसके पति के साथ अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस 15’कितने मजेदार होगा l