UP News: हिरासत में दूध विक्रेता से कथित मारपीट, आगरा में पुलिस चौकी इंचार्ज सस्पेंड…
UP News: आगरा के छाता थाना इलाके में पुलिस की कथित बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां एक दूध बेचने वाले ने जीवनी मंडी पुलिस चौकी पर पुलिसवालों पर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद, चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और डिपार्टमेंटल जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित नरेंद्र कुशवाहा, जो सैयां थाना इलाके के वीरई गांव का रहने वाला है, ने बताया कि वह और उसका भाई टेंपो से दूध बेचते हैं। शनिवार को, वे जीवनी मंडी के गरीब नगर इलाके में दूध पहुंचा रहे थे, तभी पास में ही एक लोकल झगड़ा हो रहा था। पुलिसवालों ने कथित तौर पर झगड़े में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और नरेंद्र से कहा कि वह उन्हें अपने टेंपो में पुलिस स्टेशन ले जाए।
नरेंद्र ने दावा किया कि जब उसने बताया कि उसे गाड़ी चलाना नहीं आता, तो पुलिसवाले गुस्से में आ गए, उसके साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती पुलिस चौकी ले गए। उसने आरोप लगाया कि उसे बुरी तरह पीटा गया, उसके पैरों के तलवों पर बार-बार मारा गया और उसके पैर के अंगूठे का नाखून जबरदस्ती निकाल दिया गया।
बाद में उस पर शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसका टेंपो जब्त कर लिया गया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि कैश और उसका मोबाइल फोन भी ले लिया गया।






