गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बीच हाईकमान एक्शन मोड आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है। 40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। पार्टी ने टूट को रोकने की जिम्मेदारी मुकुल वासनिक को सौंपी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटा दिया गया है। कांग्रेस ने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगया है.(POLITICAL DRAMA Goa Political Crisis)
बता दें, आज से गोवा में विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले विधायकों से संपर्क टूटने के बाद रविवार देर शाम यहां पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने लोबो को पद से हटाने का ऐलान कर दिया। राव ने कहा, ”इन लोगों ने कांग्रेस के साथ रहकर सत्ता का मजा उठाया है, लेकिन आज ये लोग लालची हो गए हैं। मैं माइकल लोबो और दिगंबर कामत से काफी निराश हूं। राजनीति में आपको आपके सिद्धांतों के लिए लड़ना होता है, न कि सत्ता के लिए। सत्ता तो आती जाती रहती है.”
read also-Video : भारी बारिश के बाद उफान पर नदी नाले, पुल पार करते वक्त बह गया PDS के चावल से भरा ट्रक,देखिए
यह लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र है: दिग्विजय सिंह
गोवा में संकट को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि बागी विधायकों में कितनों पर ED और आईटी के केस चल रहे हैं। यह लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र है.
read also-BREAKING-छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी कलम बंद कर बैठेंगे हड़ताल में, लोगो को होगी समस्या
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक
चर्चा है कि कांग्रेस के विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गोवा में फूट की खबर ऐसे वक्त आई है, जब हाल ही में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.(POLITICAL DRAMA Goa Political Crisis)