क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरहेल्थ

CG NEWS: उच्च स्तर के लापरवाही से मनरेगा में नाबालिगों को मजदूर बनाकर निकाल रहे मजदूरी… ग्रामीण शिकायत कर जांच की मांग किये


ओडगी जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम पंचायत नवाटाेला में रोजागर गारंटी योजना के तहत सड़को का डबरी कुप निर्माण कार्य नबालिक बच्चो से करवाया गया मजदूरी एवं मजदूरी के बजाय जेसीबी से कराने का आरोप लगा है इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है. बताया गया है कि यहां रोजगार सहायक सचिव पंचायत सचिव सरपंच के द्वारा 12 से 16 साल के नाबालिगों का जाब कार्ड में नाम दर्ज कर उनकी हाजरी भरकर पैसा का आहरण कर लिया है नवाटाेला में रोजगार गारंटी योजना के तहत जाब कार्ड संख्या 275 सी में मुखिया अजय कुमार साहू उम्र 13 वर्ष व अंजीत साहू 12 वर्ष वहीं जाब कार्ड क्रमांक 245 सी में मुखिया सुनिता साहू उम्र 15 वर्ष तो आनंदी साहू 12 वर्ष का नाम मजदूर के रूप में दर्ज है. आरोप है कि इस तरह और भी कई नाबालिगों का नाम दर्ज कर फर्जी हाजरी भरकर रूपए का आहरण किया गया है, (MGNREGA due to high level of negligence)

read more- BREAKING: मामा की शादी में गई 6 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, खून से लथपथ अवस्था में…

वहीं इसमें बैंक खाता नंबर दूसरे लोगों का दर्ज कर मजदूरी की राशि आहरित की गई है वहीं कई लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं उनका भी हाजरी भरा गया है. इस संबंध मे जनपद पंचायत ओडगी के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र कुशवाहा पास फोन के माध्यम से जानकारी लिया गया तो कुशवाहा के ने बताया गया की जॉब कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं ग्राम पंचायत से प्रस्ताव के आधार पर बनता है आधार कार्ड में उन बच्चों का 19 वर्ष पूर्ण 1 जनवरी 2022 को हो गया है इस कारणों का जॉब कार्ड जारी इधर ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक शाला नवा टोला से दाखिल खारिज निकलवाए तब जाकर पता चला कि अभी तक उन लोग का उम्र लगभग 12 से 17 वर्ष तक ही है जिससे साफ साफ पता चलता है कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर जॉब कार्ड बनवाया गया है (MGNREGA due to high level of negligence)

read more- मैनपुर में 7 नवंबर को विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button