
प्रतापपुर – प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मदननगर की रहने वाली सोमारी है उसने एस डी एम प्रतापपुर को आवेदन देकर आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है आवेदन मे उसने बताया मेरे पति स्व . चन्दर की पैतृक भूमि में मेरा व मेरे 2 बेटियों का नाम सह खातेदार के रूप में न्यायालय तहसीलदार प्रतापपुर के उपरान्त राजस्व रिकार्ड में जोड़ा गया जिसके उपरान्त हम लोगों के द्वारा न्यायालय तहसीलदार के समक्ष अ -27 / 202103260700159 / 20-21 बंटवारा प्रकरण पेश किया गया.(Memorandum submitted)
जिसके उपरान्त 08/06/2022 को न्यायालय तहसीलदार प्रतापपुर के द्वारा फर्द बंटवारा सूची 1/2 आहुत करने हेतु हल्का पटवारी को ग्राम मदननगर को आदेशित किया गया , मैं जब हल्का पटवारी के पास गई तो पटवारी टाल मटोल करके बहाना बनाकर गुमराह कर दिया अनावेदक महेन्द्र यह धमकी दिया जाने लगा कि सब सरपंच , पटवारी आर.आई. को खरीद लिया हूं.
तुम खेत में भी चले गये तो तुम्हारा हत्या हो जायेगा तुम जमीन नहीं ले पाओगे । तब मैं प्रतापपुर थाना उक्त घटना के संबंध में भी रिपोर्ट की परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुआ , सरपंच , पटवारी , आर . आई , मेरा कोई सहयोग नहीं कर रहा है मैं एक विधवा महिला हूं जो मानसिक रूप से काफी प्रताणित हो चुकी हूं , अब मुझे जीवन जीने का अभिलाषा नहीं रहा मेरी आय का कोई साधन नहीं है मैं भूख से मरने की स्थिति में आ चूकि हूं मेरे विरोधियों के द्वारा मुझे खेती भी नहीं करने दिया जा रहा है अन्तः मैं अपना जीवन लीला प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी के प्रांगण में ही समाप्त करना चाहती या तो मुझे न्याय दिया जाए या तो मुझे आत्म दाह करने की अनुमति दिया जाए.
अतः श्रीमान से निवेदन है कि एक सप्ताह के अन्दर अगर हल्का पटवारी मेरी भूमि का बंटवारा नहीं करता है तो मैं अपना जीवन लीला न्यायालय प्रांगण के समक्ष आत्मदाह करके समाप्त कर दूंगी इस सबंध एस डी एम प्रतापपुर दीपिका नेताम ने बताया की आवेदन आया है नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही होगी.(Memorandum submitted)