क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…

रायपुर: जुपीटर से शराब परिवहन कर रहे दो युवक गिरफ्तार किए गए है, मुखबीर द्वारा थाना आकर बताया कि बरबंधवा तालाब केसला के पार मे दो लोगो को अवैध रूप से शराब अधिक मात्रा में जुपीटर वाहन स्कूटी मे ले जाने की सूचना पर चलो चलकर कार्यवाही करना है बताने पर तस्दीक हेतू थाना प्रभारी खरोरा के निर्देशन में पुलिस पार्टी उक्त स्थान पर पहुंचे जहां आरोपी- 01.अजय धीवर पिता शीतल धीवर उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 10 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.), 02. धनेन्द्र भोई पिता श्रवण भोई उम्र 18 साल साकिन वार्ड नं. 10 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर (छ.ग.)से जप्ती मशरूका 01.एक सफेद पीला कलर का खजाना गुटखा के थैला में 115 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एम.एल. भरी हुई शील बंद शीशी मे पीला कलर का लेबल चिपका है जिसमे शोले मसाला देशी मदिरा लिखा फुटकर विक्रय मूल्य 100/- रू. है जुमला मात्रा 20.700 बल्क लीटर जुमला कीमती 11500/- रू.। 02. एक नीला कलर के जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG-04-QG-6255 के डिक्की में 64 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एम. एल. भरी हुई शील बंद शीशी मे पीला कलर का लेबल चिपका है जिसमे शोले मसाला देशी मदिरा लिखा फुटकर विक्रय मूल्य 100/- रू. है जुमला मात्रा 11.520 बल्क लीटर जुमला कीमती 6,400/-रू. कुल जुमला शराब 32.220 बल्क लीटर कुल किमती 17,900/- रू स्कूटी कीमत 50,000/- रू. कुल किमती 67,900 रू. के कब्जे से बरामद कर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया।

आरोपी अजय धीवर एवं धनेन्द्र भोई को उक्त शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में तथा जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 QG 6255 के वाहन ओनर के संबंध वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया दोनो ने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये। d।जिनके कब्जे से उक्त शराब एवं जुपिटर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा-34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर मौके पर से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी लुटु उर्फ राजू यादव का पता तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button