आरंग: शनिवार को पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने भूलन द मेज के निर्माता, निर्देशक मनोज वर्मा और भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो सूरज महानंद से उनके निवास रायपुर में पहुंचकर सौजन्य भेंट किया।साथ ही भूलन द मेज फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने की बधाई देते आरंग व क्षेत्र में भी फिल्म शूटिंग करने का आग्रह किए।फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है आरंग मंदिरों की नगरी के नाम से विख्यात है। यहां अनेक प्राचीन मंदिर है।इन मंदिरों को फिल्मों में दिखाए जाने से अधिक से अधिक इन मंदिरों का प्रचार प्रसार होगा। वही महानदी के आसपास के क्षेत्र में भी कई जगह फिल्मों की शूटिंग स्पाट है। जो राजधानी रायपुर से काफी नजदीक भी है।वही फांऊडेशन के सदस्यों ने बताया
फिल्म निर्माता मनोज वर्मा ने पीपला फाउंडेशन की सामाजिक गतिविधियों से अवगत होकर हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी फिल्मों में आरंग क्षेत्र में भी शूटिंग करने पर विचार करने की बात कहें है।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग