
आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 39 विधानसभा सीटों के समन्वयको की मीटिंग रखी गई , जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छत्तीसगढ़ LDM प्रभारी श्री राहुल बलजी उपस्थित थे, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री रवि घोष जी छत्तीसगढ़ी इंचार्ज एलडीएम नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री पवन रात्रे जी, SC डिपार्टमेंट के वर्किंग चेयर पर्सन प्रकाश मार्कण्डेय जी एवं सभी विधानसभा के टीम लीडर्स और सभी समन्वयक उपस्थित थे , इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लीडरशिप डेवलपमेंट के तहत विस्तार से चर्चा की गई ,और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया (meeting called)
जोन कमेटी एवं बूथ कमेटी गठन के विषय में भी चर्चा किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लीडरशिप डेवलपमेंट के तहत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायतों में जाकर अपने संगठन और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के बारे में एआईसीसी छत्तीसगढ़ एडीएम प्रभारी श्री राहुल बल जी द्वारा सभी समन्वयक को और सभी टीम लीडरों को बताया गया , ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन और अपने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके।। (meeting called)