
भोपाल। meat shops closed : प्रदेश के कई शहरों में दो दिन तक मीट-मटन और मछली की दुकानें बंद रहेगी, इस संबंध में नगर निगम द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, राजधानी भोपाल में भी दो दिनों तक ये दुकानें बंद रहेगी, इस दौरान अगर किसी ने मीट-मटन और मछली की दुकानें खोली तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
read more : CG BREAKING: पटवारी पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया निलंबित, इस वजह से…
meat shops closed : जानकारी अनुसार बताया गया है कि राजधानी भोपाल में दो दिन यानी 25
meat shops closed-और 30 नवंबर को मीट-मटन और मछली की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है, इस दौरान किसी ने दुकान खोलकर मांस का विक्रय किया तो उस पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका जिम्मेदार खुद विक्रेता रहेगा।
read more : CG BREAKING : बलौदा बाजार में 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश….
meat shops closed- दरअसल, 25 नवंबर को संतश्री टीएल वासवानी के 143 वें जन्मदिवस ‘अंतरर्राष्ट्रीय निरामिस आहार/पशु अधिकारी दिवस’ के कारण में संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ 30 नवंबर को संतश्री जिन तरण-तारण जयंती के अवसर पर संपूर्ण भोपाल शहर में मांस विक्रय की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी जाएगी। इस प्रकार प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई व्यक्ति उक्त क्षेत्रों में मीट-मटन बेचता नजर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।