
बीजापुर:- बीजापुर जिले के थाना मोदक पाल क्षेत्र पैदा कव्वाली के जंगल में संदिग्ध परिस्थिति मैं एक महिला की होने की संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर डीआरजी को पैदा कव्वाली और रवाना किया गया सर्चिंग के दौरान पैदा कव्वाली के जंगल में एक महिला मिली पूछताछ किया जिसमें उसका नाम सावित्री चांपा पिता चिन्ना उम्र 32 वर्ष ग्राम पैदा कव्वाली थाना मोदक पाल जिला बीजापुर का होना बताया जो कि 2010 में माओवादी संगठन में भर्ती होना बताया विभिन्न पदों पर कार्य करते प्लाटून नंबर 03 की सक्रिय सदस्यता के रूप में कार्यरत है संगठन में कार्य करते खांसी सर्दी वह बुखार की शिकायत होने पर उन्हें निकाला गया हिडमा के संगठन में कार्य कर रही थी उन्हें हिरासत में लेकर क्वारंटाइन में रखा गया आगे पूछताछ जारी है पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदर राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री कम लोचन कश्यप द्वारा पुष्टि की है