
गरियाबंद: मैनपुर पैरी गंगा महाविद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कक्षा बीए प्रथम वर्ष के छात्र उत्तम नागेश ने मटकी फोड़ी और प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा पी जी डी सी ए की छात्रा तुलसी ने कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य अंबिका साहू एवं कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक सोबन नेताम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए। महाविद्यालय की प्राचार्य अंबिका साहू ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में सभी त्योहारों पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहते हैं जिससे की छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी मिल सके।
इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय के हिंदी के सहायक प्राध्यापक योगेश साहू , अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापका सबा नाज़, कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक सोबन नेताम,सहायक प्राध्यापक रवि कंडरा, सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र हेमंत नेताम , महाविद्यालय के कर्मचारी उमेश यादव ,पूजा यादव, एवं छात्र- छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।