
महासमुंद: आज चौकी प्रभारी बुन्देली ने अपने चौकी क्षेत्र के सरपंचों कि एक मीटिंग चौकी बुन्देली में आयोजित की .इस मीटिंग की सबसे खाश बात यह रही कि मीटिंग में क्षेत्र के लगभग सभी महिला जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित हुईं. इससे पूर्व विकास शर्मा ने अपने चौकी में एक नोटिस लगवाया था कि कृपया सरपंच पति बताकर चौकी में प्रवेश न करें, विकास शर्मा ने महिला प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ ,आप चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं आप स्वयं आगे आएं,मीटिंग में विकास शर्मा ने अगर स्कूल खुले तो कोविड -19 के गाइडलाइन का कैसे पालन किया जाए इसके लिए ग्राम के स्कूल के प्रिंसीपल से संपर्क कर कोविड 19 के गाइडलाइन के पालन की व्यवस्था कैसे की जाए इस पर चर्चा करें ,उन्होनें कहा सोशल डिस्टेंसिंग में पालन में हो सकता है कि कई स्कूल छोटे पड़े ,उसकी कैसे व्यवस्था करें इस पर चर्चा करें ,विकास शर्मा ने साइबर क्राइम की बारीकियां समझाते हुए ,अपने पर्सनल डिटेल किसी के शेयर न करने के साथ बैंक के किसी अधिकारी या कर्मचारी का कभी काल नहीं आता ,अगर आपको लगता है बैंक से ही कॉल आया है तो उस बैंक में जाकर कॉल करने वाले से मिले ,एक नई शुरुआत करते हुए विकास शर्मा ने कहा कि मैं स्कूल के आस पास गुटका ,नशा का व्यपार करने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा ,अभी से आप स्कूल के आस-पास दुकान लगाने वालों को आगाह करें कि वो बच्चो लो नशे की सामग्री न दें ,इसके साथ ही ग्राम सभा मे एक प्रताव पारित करें कि स्कूल के आस- पास का कोई दुकान वाला बच्चों को नशे की सामग्री न बेचें ,सभी सरपंच इससे सहमत थे ।