
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने फिर उत्पात मचाया है। ओरछा ब्लॉक मुख्यालय को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर माओवादियों ने जगह-जगह पेड़ काटकर गिरा दिया। जिससे करीब 5 से 6 घंटे तक मार्ग बाधित रहा। हालांकि सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे जिन्होंने पेड़ को हटाकर मार्ग खोल दिया है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ओरछा मार्ग पर रायनार और टेकानारा के बीच माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की देर रात ग्रामीण वेशभूषा में आए करीब 15 से ज्यादा नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जब सुबह यात्री बसें इस मार्ग पर पहुंची तो मामले की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे जवानों ने मार्ग खोल दिया है। करीब 5 से 6 घंटे तक मार्ग बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। फिलहाल वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है।
20 दिन में चौथी बार की वारदात
दरअसल, पिछले 20 दिनों में माओवादियों ने ओरछा मार्ग को चौथी बार अपना निशाना बनाया है। माओवादियों ने अपने साम्राज्यवाद सप्ताह के पहले दिन 23 मार्च को बटुम के पास सड़क को जगह-जगह से काट दिया था। फिर 29 मार्च को भी पहाड़ी के पास माओवादियों ने सड़क के बीच पत्थर रख मार्ग को बंद किया था। नक्सलियों ने यहां बैनर भी लगाए थे। फिर 10 अप्रैल को पहाड़ी मंदिर के नीचे सड़क खोद दिए थे। यहां बैनर लगाकर बस्तर फाइटर्स का विरोध किया था। वहीं अब मंगलवार-बुधवार की रात सड़क पर पेड़ गिरा चौथी बार वारदात को अंजाम दिया है।