CG BJP leaders suspended : छत्तीसगढ़ के कई भाजपा नेताओं को भाजपा पार्टी से किया गया निलंबित,आदेश जारी…देखिये लिस्ट

रायपुर। CG BJP leaders suspended: छत्तीसगढ़ के कई भाजपा नेताओं को भाजपा पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने आदेश जारी किया है. (CG BJP leaders suspended)
ये भी पढ़ें: BREAKING: कांग्रेस विधायक के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज, पीड़िता ने कहा…
जारी आदेश में खैरागढ़ उपचुनाव में हार और दूसरे प्रत्याशी के लिए प्रचार करने का हवाला दिया गया है। खैरागढ़ उपचुनाव के 6 महीने बाद भाजपा इन नेताओं को निलंबित किया है. (CG BJP leaders suspended)
ये भी पढ़ें: दुर्ग ब्रेकिंग:- ज्वेलरी संचालक के हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार…
ये नेता हुए निलंबित
भाजपा ने खैरागढ़ के जिन नेताओं को निलंबित किया है उनमें लोकेश्वरी जंघेल (Lokeshwari Janghel), रावल कोचर (Rawal Kochhar), राकेश ठाकुर (Rakesh Thakur), केशव साहू और रामा साहू (Keshav Sahu and Rama Sahu) का नाम शामिल है।
देखें आदेश…




