कला में योगदान देने वाले कलाकारों का किया गया सम्मान, सांसद विजय बघेल के निवास सेक्टर 5 में रविवार को समकालीन भारतीय कला जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया।इस राष्ट्रीय कला पुरोधा सम्मान 2023 के अंतर्गत सांसद बघेल ने सम्मान पत्र, शॉल और श्री फल भेंट कर कला साधकों का सम्मान किया। समारोह में सांसद बघेल ने कहा कि साहित्य भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई भी रहे हैं जो कवि भी थे। Chhattisgarh gets National
READ MORE: स्कूल भर्ती न्यूज़: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंफर भर्ती, आज ही करें आवेदन
उन्होंने हमे छत्तीसगढ़ राज्य प्रदान किया।कला हम सभी के दिलो में जोत जलाती है। जब भारत देश आजाद हुआ था तब भी कला और साहित्य का आंदोलन में भूमिका था। आजादी को लड़ाई में भी साहित्यकारों और कलाकारों ने क्रांति को ताकत दी थी।कलाकार बिना खून खराबे के आंदोलन को मूर्त रूप देते हैं। धन्यवाद ज्ञापन मूर्तिकार अंकुश देवांगन के किया।सांसद ने कहा कि कला के क्षेत्र में हमारे कलाकारों का योगदान प्रशंसनीय है। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के मनीष ताम्रकार के साथ साथ 11 अन्य अलग अलग विधाओं के कलाकार हुए सम्मानित।Chhattisgarh gets National