CG News: छत्तीसगढ़ के चिरमिरी शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड को डराने के लिए बॉयफ्रेंड ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में युवक के साथ उसकी नाबालिग प्रेमिका भी झुलस गई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
घटना चिरमिरी के वार्ड नंबर 26 की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान शुभम राय उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वह सोमवार को अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के घर शादी की बात लेकर पहुंचा था, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवक ने मंगलवार को प्रेमिका पर दबाव बनाने और उसे डराने की नीयत से यह खौफनाक कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नाबालिग लड़की स्कूल जा रही थी, तभी शुभम ने रास्ते में उसे रोक लिया। बातचीत के दौरान जब लड़की ने साथ चलने से इनकार किया, तो युवक ने अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और पैरों के पास पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
आग की लपटें तेजी से फैल गईं। शुभम को जलता देख नाबालिग प्रेमिका उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को जिला चिकित्सालय चिरमिरी पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार युवक का उद्देश्य आत्महत्या करना नहीं था, बल्कि प्रेमिका को डराना और उस पर दबाव बनाना था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।






