दुलदूला स्वास्थ केंद्र में देर रात विधायक और कलेक्टर के साथ पहुंचे लोगो ने डाक्टरों से किया मारपीट,देखे वीडियो

जशपुर नगर। Assaulted the doctors मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला के डॉक्टर नीतीश आनंद सोनवानी ने बीएमओ दुलदुला से की गई शिकायत में बताया है कि 25 मई की रात लगभग साढ़े 11 बजे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज अपने टीम के साथ अस्पताल की जांच के लिए पहुँचे थे.
यह भी पढ़े:BREAKING: स्पा सेंटर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, तीन लोग हुए गिरफ्तार
इस दौरान टीम में शामिल कुछ लोग शराब के नशे में धुत्त थे। इन लोगो ने उनके साथ धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया। अस्पताल में सारे स्टाफ के सामने हुए इस घटना से वे स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अपने इस आवेदन के साथ डॉ सोनवानी ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी दिया है.

Assaulted the doctors सोशल मीडिया में चिकित्सक सोनवानी के साथ हुई इस कथित घटना और उनके त्याग पत्र का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसे देखते हुए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित करने की घोषणा की है। कलेक्टर ने कहा है कि टीम मौके पर जा कर पूरे मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विधायक संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दिया सफाई
वहीं,संसदीय सचिव यूडी मिंज से इस पूरे मामले में चर्चा की तो उन्होंने डॉ सोनवानी के सभी आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उन्हें लंबे समय से दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था और मनमानी की शिकायत मिल रही थी। इसलिए बीती रात कुनकुरी के एसडीएम रवि राही के साथ वे दुलदुला के अस्पताल पहुँचे थे.
Assaulted the doctors यहां,उनके पहुँचने से पहले ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल पहुँच चुके थे। संसदीय सचिव ने बताया कि जिस समय वे पहुँचे आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ सोनवानी अस्पताल से नदारद थे। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने बताया कि वे भोजन करने घर गए हुए थे।
यह भी पढ़े: जूते में घुसकर बैठा था ज़हरीला नाग, मुसीबत में आई जान…Video viral
यूडी मिंज का कहना ह कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं मिली। अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा का स्टॉक होने के बावजूद पर्ची लिख कर दुकानो से खरीदी कराई जा रही थी। शासन प्रशासन द्वारा पर्ची लिखने के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
बहरहाल,अगले महीने 6 से 8 जून तक मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के तीन दिवसीय जशपुर प्रवास से ठीक पहले,दुलदुला अस्पताल की इस घटना ने विपक्षी दलों को कांग्रेस पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया है। वहीं,प्रशासन भी दबाव में नजर आ रहा है।