नौकरानी से चल रहा था मालिक का अफेयर, पत्नी को लग गई भनक, फिर हुआ ऐसा कि…

नई दिल्लीः घर की महिला सफाईकर्मी से ही एक शादीशुदा शख्स का अफेयर चल रहा था। एक दिन अचानक इस बात की जानकारी शख्स की पत्नी को लग गई। इसके बाद पत्नी ने महिला सफाईकर्मी की जबरदस्त पिटाई कर दी। अब ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। मामला ऑस्ट्रेलिया का है। गोल्ड कोस्ट बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल की जैकलिन मैरी मॉरिस को पति के अफेयर के बारे में अगस्त में पता चला था। इसके एक हफ्ते बाद ही वह महिला सफाईकर्मी से जा भिड़ीं। खास बात यह भी है कि पति के साथ मॉरिस के दो बच्चे भी हैं। (Malik doing Romance with Naukrani)
5 दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई के दौरान साउथपोर्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में महिला सफाईकर्मी ने कहा कि वह गोल्ड कोस्ट में अपनी कार में किसी का इंतजार कर रही थीं। तभी मॉरिस वहां पहुंच गईं। और मॉरिस ने उन्हें गाली दी। जवाब में सफाईकर्मी ने भी गाली देते हुए कहा- मुझे तुम्हारे पति की जरूरत नहीं है। मॉरिस ने कोर्ट में दावा किया कि महिला सफाईकर्मी ने ही पहले उन्हें उकसाया था। मॉरिस ने बताया कि महिला ने उन्हें कहा था- तुम्हें ये सीखना चाहिए कि पति के साथ कैसे रोमांस करते हैं।
प्रोसिक्यूटर डॉन रीड ने कोर्ट को बताया कि इसके बाद मॉरिस ने महिला पर हमला बोल दिया। उन्होंने कार की खिड़की से ही कई बार महिला के चेहरे पर मुक्का मारा और फिर उनके बाल खींचे। इससे महिला के चेहरे पर चोट के कई निशान आ गए, उनके कुछ बाल भी उखड़ गए। कोर्ट में बताया गया कि इस हमले से एक हफ्ते पहले ही मॉरिस को पति और महिला सफाईकर्मी के अफेयर के बारे में पता चला था। महिला सफाईकर्मी इस परिवार के लिए करीब 4 साल से काम कर रही थीं। (Malik doing Romance with Naukrani)
READ ALSO-BIG NEWS: ट्यूशन टीचर ने 17 साल की छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, जाने पूरा मामला
कोर्ट में बताया गया कि जब महिला सफाईकर्मी का मॉरिस से टेक्स्ट मैसेज पर आमना-सामना हुआ तो सफाईकर्मी ने मॉरिस के पति के कुछ मैसेज फॉरवर्ड किए। मॉरिस के पति ने महिला को कई सेक्शुअल मैसेज और न्यूड फोटो भी भेजा था। मॉरिस ने महिला सफाईकर्मी की पिटाई के आरोपों को स्वीकार कर लिया था। इधर मॉरिस अब भी पति के साथ ही रह रही हैं।
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…