TTE का वीडियो हुआ वायरल महिला से किया बतमीज़ी मामला आया सामने, देखे वीडियो..

रायपुर/बिलासपुर: दिल्ली से बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के TTE ने एक पति-पत्नी से बदसलूकी की है। पति-पत्नी कश्मीर से घूम कर वापस दिल्ली से ट्रेन में बैठकर रायपुर आ रहे थे। इस बीच इन्होंने सीट के एडजस्टमेंट को लेकर सेकंड क्लास के TTE से बात की। तो कोच में मौजूद एक अन्य टीटीई ने उनके साथ बदसलूकी कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें TTE महिला से मोबाइल छीनता हुआ दिख रहा है। नाम न छापने की शर्त पर पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए हुए थे।
उन्होंने दिल्ली से रायपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस का सेकंड क्लास में टिकट बुक करवाया था। दोनों की सीट अलग-अलग जगह पर थी। तो पति ने कोच में मौजूद TTE से सीट एक जगह देने का निवेदन किया। तभी वहां पर मौजूद एक अन्य TTE ने उनके साथ गलत तरीके से बात करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। Also Read – स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा में जवान तैनात, बड़े अफसरों ने किया निरीक्षण Advertisement इस मामले में पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि TTE ने उसे मेंटल कहा। जिसका उन्होंने विरोध भी किया। रविवार सुबह जब ट्रेन रायपुर पहुंची। तो उन्होंने TTE को गलत व्यवहार के लिए टोका। तो बहसबाजी शुरू हो गई।