खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!

रायपुर/नया रायपुर | संवाददाता – सुजीत यादव:- मंदिरहसौद में अवैध मुरूम खनन का खुलासा करने वाली खबर का असर साफ नजर आ रहा है।अब रायपुर पुलिस और एनआरडीए की संयुक्त टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए नया रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त मशीनें और वाहन जब्त किए हैं।
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले मंदिरहसौद क्षेत्र में रातों-रात अवैध मुरूम खनन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 100 से अधिक हाईवा ट्रक और 30-40 जेसीबी/पोकलेन मशीनें खनन करते हुए देखी गई थीं। इस अवैध उत्खनन का केंद्र बलराम सोनवानी नामक व्यक्ति बताया गया, जो खुद को राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी और ठेकेदारों का ‘कोऑर्डिनेटर’ बताता है।वीडियो में पत्रकार को धमकाने और “ऊपर तक सेटिंग” होने की बात खुलेआम कही गई थी। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता भी सामने आई थी, जब रिपोर्टर की कॉल के बावजूद मदद नहीं पहुंची।
अब हुई बड़ी कार्यवाही
6-7 अगस्त की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया रायपुर में सत्य साई अस्पताल के पीछे एक जमीन पर भारी पैमाने पर मुरूम खनन हो रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और एनआरडीए के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मौके पर छापा मारा।जैसे ही टीम पहुंची, मौके पर मौजूद चालक और मजदूर भागने लगे। घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा गया और 7 जेसीबी, 11 हाईवा व 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया।
प्रशासन का बयान:
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
अब क्या?
• क्या कार्रवाई केवल छोटे खिलाड़ियों तक सीमित रहेगी?
• बलराम सोनवानी जैसे कथित ‘राजनीतिक संरक्षण’ प्राप्त लोगों पर कोई ठोस कदम उठेगा?
• पत्रकार को धमकी देने वालों पर FIR होगी या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा?