दुर्ग: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर CRIME उप पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि 12 के आसपास लम्बे समय से चल रहे जुआ के फड पर छापा मारा गया। पुलिस ने 39 लोगों को जुआ खेलते दबोचा गया 09 लाख 25 हजार रुपए जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्ग गया नगर में जुआ रेड हुआ है रात को क्राइम डीएसपी एवं रक्षित केंद्र के बल के साथ कार्यवाही किया गया है भागवत नमक व्यक्ति के घर में कई दिनों से लगातार जुआ का फड बैठाया जा रहा था। अधिकारी का कहना है कि आगे भी जुआरियो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।






