BREAKING: इस जिले में स्कूलों को बंद करने का ऐलान, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार तीन दिनों से ग्वालियर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों से आई बर्फीली हवा और उत्तरी इलाके से आई सर्द हवा के कारण अधिकांश जगहों पर तापमान में गिरावट आई है। ग्वालियर-चंबल में इसका सबसे ज्यादा असर है जिसके चलते वहां शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
Schools were closed- बता दें कि यहां के तापमान को ध्यान में रखते हुए ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बार की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दी है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया।
Read more: CM भूपेश बघेल के घर आई खुशियां, दादा बने मुख्यमंत्री
Schools were closed- दरअसल ग्वालियर के चंबल अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। तापमान 5 डिग्री नीचे जाने के कारण ही प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को 7 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है। इस भयकंर ठंड के कारण मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल 9:30 बजे के बाद लगेंगे। साथ ही बच्चों की कोचिंग और ट्यूशन भी 9:30 बजे के बाद ही संचालित किया जाएंगे।