
राजिम माघी पुन्नी मेला में घुमने आए मेलार्थी को कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने झांकियां बहुत आकार्षित कर रही है। जय भूलोक-नगर लोक की झांकी में भैंस पर सवार यमराज द्वार पर दिखाई दे रहा है। उन्हे देख मेलार्थी अंदर की झाँकी को देखने के लिए टिकट लेकर जा रहें है। अंदर जाने पर झाँकी में भू-लोक में होने वाले पापों को दिखाया गया है। जिसमें शराब पीने वाले, मोहल्ले में गाली-गलोज करने वाले, पढ़ाई के स्थान पर मोबाईल में गेम खेलने वाले, नेता द्वारा झूठ बोलने पर, दहेज लेने आदि ऐसे पापों की सजा झाँकी में दिखाया गया है। इसकी सजा को नरक लोक में दिखाया गया है। जैसे शराब पीने वाले लोगों को मगरमछ खा रहा है।
Read More: CG NEWS: मुख्यमंत्री बघेल ने किया तिरोहित तितुरघाट पुस्तक का विमोचन…
पढ़ाई करने के स्थान पर मोबाईल खेलने वालों को उल्टा लटका दिया जा रहा है। गाली-गलौज करने वाले को आग मे जलाया जा रहा है। झूठे नेताओं को नरकलोक में भी स्थान नहीं दिया जा रहा है। वे नरक के द्वार पर ही पछताते हुए दिखाई दे रहें है। मेला देखने आए दूजराम साहू ने अपने साथी से कहा कि लोग कहते हैं कि मरने के बाद भी स्वर्ग और नरक का ज्ञान होता है लेकिन माघी पुन्नी मेला एक ऐसा मेला है। जहाँ त्रिवेणी संगम में लगे झाँकी में बताए गए बातों से हमें ज्ञात हो रहा है कि हम ऐसा कार्य करें कि हमारा जीवन सफल रहे। दूसरी झाँकी शिव धाम कि बनी हुई है।
Read More: Police Transfer: राज्य पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, लिस्ट
जहाँ पर शिव विवाह, हनुमान द्वारा राम की भक्ति, कौशिल्या, सुमित्रा और कैकयी द्वारा बालस्वरूप भगवान श्रीराम जी को खेल को दर्शया गया है। जैसे ही मेलार्थी आगे बढ़ते हैं तो विशाल रूप में शंकर जी को ताण्डव करते हुए दिखाई दे रहे है। जहाँ से उसके जटा से गंगा बह रही है। उन्हे देख झाँकी देख रहे मेलार्थी भी सेल्फि ले रहे है। इसके बाद एक उड़ता हुआ चुड़ैल दिखाई देती है। अंत में श्मशान घाट और भूतों का कंकाल जो बैण्ड़ बजाते हुए दिखाई दे रहे है, जिसे देख दर्शक अत्यंत प्रसन्न हो उठते हैं।
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…