लग्जरी कार में 200 किलोग्राम गांजा तस्करी करते हुए, युवक युवती चढ़े पुलिस के हत्थे, पड़े पुरी ख़बर

महासमुंद जिला से बढी खबर सामने आई, बता दे की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लग्जरी कार सवार एक युवक व एक युवती को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से करीब 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 56 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ की ओर से एक सफेद रंग के जायलो कार में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के बाद तत्काल एसपी के मार्गदर्शन में टीम गठित करते हुए महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों में जांच शुरू कर दी थी। इसी दौरान बरगढ ओडिशा की तरफ से 1 जायलो कार क्रमांक सीजी 04 केटी 7994 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एनएच-53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में 1 व्यक्ति एवं 1 महिला सवार मिले
जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम गणेश मजुमदार 34 वर्ष निवासी गोपालपुर पश्चिम बंगाल तथा महिला ने अपना नाम लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई 29 वर्ष निवासी टिकियापारा पश्चिम बंगाल का होना बताया। वाहन की जांच करने पर डिक्की में 8 बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला तथा वाहन की सघन तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट में एक गुप्त चेम्बर बना हुआ था
जिसे खोल कर देखने पर भी अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में कुल 8 प्लास्टिक बोरियों एवं गुप्त चेम्बर में कुल 200 पैकेट कुल 200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 56 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।