गिरदालपारा एक ऐसा प्रोजेक्ट जो वहां के आदिवासियों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा हैं । पहले बारिश का इंतजार किया जाता था ताकि कुछ फसल हो जाए लेकिन अब स्थिति उसके उलट हैं क्योंकि कलेक्टर विनीत नंदनवार के प्रयास से यहां गर्मी में भी खेतों में हरियाली हैं । बिना बिजली के पानी नदी से खेतों में पहुँच रहा हैं और सैकड़ो एकड़ के खेत अब फसलों से लहलहाने लगे हैं । ग्रामीण खुश हैं अब उनकी आय दुगनी होगी ।
कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा लगातार दौरा करना और जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा यह तश्विर एक सुखद अहसास कराती हैं और महसूस भी होता हैं कि ऐसे अधिकारी विरले ही आते हैं जो रात अंधेरा होने तक ग्रामीणों के बीच रहते हैं । यही बदलाव की बयार हैं । आज कलेक्टर जब ग्रामीणों के बीच पहुँचे तो एक बुजुर्ग महिला उनके पास आई और प्यारी से मुस्कान के साथ उन्हें अपने खेत के टमाटर सौंपे । यह मुस्कान बता रही थी कि बिना बारिश के मौसम के आज उनके खेत हरेभरे हैं ।