CG BIG BREAKING : लूडो खेलने से मना करने पर, युवक को चाकू से घोंपा, ज़ख्म देख काँप जाएंगी रूह…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 अपराधियों ने एक शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में शख्स गंभीर रूप से जख्मी है. बताया जा रहा है कि बदन पर हथियार से मारने के कारण होल हो गया है.(CG BIG BREAKING)
READ MORE- गरबा में गलत पहचान बताकर घुसे 3 मुस्लिम युवक, युवतियों का वीडियो बनाते लड़के गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के संतोषी नगर इलाके में चाकूबाजी हुई है. घर के बाहर लूडो खेलने से मना करने के कारण विवाद हो गया. इस विवाद में दो लोगों ने शख्स पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.(CG BIG BREAKING)
READ MORE- साइकिल से विद्यालय जा रही थी छात्राएं, सड़क पर दोनों के कपड़ें बरामद, खौफनाक हादसा होने की आशंका
बताया जा रहा है कि लूडो खलने से मना करने पर आरोपी साजन और अर्श ने चाकू से प्राणघातक हमला किया है. मेकाहारा में इलाज जारी हालात गंभीर है. सभी आरोपी फरार हैं. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है.