छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Lok Sabha Chunav Polling News: एमपी-बंगाल में जबरदस्त उत्साह मतदान को लेकर, जानिए छत्तीसगढ़, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र में अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग…

लोकसभा चुनाव मतदान समाचार: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, पश्चिम बंगाल में 4, दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों व 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों का भविष्य तय होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।