
महासमुंद – महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नयापारा भलेसर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू ,ग्रामीणों के द्वारा चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया, ग्रामीण डॉक्टर लाभा ने बताया कि इस बार महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जानता ने तुषार साहू को विधायक बनने का मन बना चुका है,तुषार साहू के सरल स्वभऔर उनके युवा नेतृत्व, सभी वर्गों लोगो को साथ में लेकर चलते हैं, किसान, नवजवान, बुजुर्ग,असहय,गरीब, तत्व के लोगों का आवाज बनकर उनके बातों को शाशन प्रशासन तक पहुंच कर उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा कामयाब रहे,
इन्हीं सब कार्यों के चलते आज लोगों के दिलों में राज करने वाले युवा नेता के रूप में उभरकर सामने आया है, साथ में डाक्टर लाभा, क्रिसलाल सिन्हा, कोमल साहू,छोटु ,नरोत्तम साहू,दावेश साहू, तुषार साहू, तुषार पटेल,जनवी सिन्हा, दिव्यांश साहू, लतिका साहू,मुशकन साहू, अर्जुन साहू,लेमेश साहू, कुंज बिहारी सिंहा, आकाश साहू, उमेश सिन्हा विरेन्द्र सिंहा, अजय यादव, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।