ऑटो पर अत्याचार-एक ऑटो में बैठे थे 27 लोग, नज़ारा देख दंग रह गई पुलिस,आप भी देखिए बारी-बारी से कैसे निकल रहे लोग…

आज विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. यह हर साल 11 जुलाई को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. दुनिया में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या हम सभी के लिए चिंता का विषय है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोग चीन में रहते हैं उसके बाद भारत की आबादी है. लगातार बढ़ रही आबादी विकास में बाधक है. जनसंख्या वृद्धि के लिए गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और अशिक्षा प्रमुख कारण माना जाता है. लोगों को जागरुक करने के लिए दुनिया भर में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. जहाँ एक तरफ विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा हैं तो वही दूसरी ओर
हमारे देश में कभी भी, कहीं भी, कुछ भी हो सकता है. अजीबो-गरीब लोगों की हमारे देश में कोई कमी नहीं है. इनकी अजीबो-गरीब हरकतों से देश भी परेशान है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक ऑटो में 27 लोग सवार थे. जी हां, आपने सही पढ़ा.(police were stunned by the sight)
read also-बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक ऑटो रिक्शा में 27 लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक ऑटो को रुकवाया जो तेज रफ्तार से जा रहा था और ओवरलोड था.
ऑटो से निकले 27 लोग
पुलिस ने जैसे ही ऑटो को रुकवाया, तो सब हैरान हो गए. इस ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 27 लोग सवार थे. इस ऑटो में कई बच्चे भी बैठे थे. ये पूरी घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब ऑटो को रोका तो इसमें से बच्चे समेत कुल 27 लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया.(police were stunned by the sight)
read also-रायपुर तेलीबांधा ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, पुलिस मौके पर जांच कर रही…
सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो सामने आया और हर कोई हैरान हो गया. लोगों के मन में यही सवाल आया कि आखिर एक ऑटो में 27 लोग बैठ कैसे गए? खैर जो भी हो पुलिस ने इस ऑटो को रोककर कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को फटकार लगाई और ऑटो को सीज़ कर लिया है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर समाचार एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया. महज कुछ मिनट पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘कितने तेजस्वी लोग हैं CNG महंगी क्या हुई 4 ऑटो की सवारी एक ही ऑटो में ले जा रहे हैं.’