CG NEWS: 10 माह के बच्चे की मौत, अस्पताल का लाइसेंस रद्द, 4 डॉक्टरों समेत 7 के खिलाफ…
दुर्ग। भिलाई-3 के सिद्धिविनायक अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह के बच्चे की मौत हो गई। जांच के बाद 7 डॉक्टर्स पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद जांच में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की है। पुलिस ने सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डॉ संमीत राज प्रसाद, डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु, डॉ गिरीश साहू,विभा साहू, आरती साहू , निर्मला यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। l(License of hospital canceled)
मिली जानकारी के अनुसार देव बलौदा निवासी महेश कुमार वर्मा ने अपने नाती शिवांश वर्मा को सर्दी-खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को सिद्धिविनायक अस्पताल लाए थे। तीन दिन के इलाज के बाद 31 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
नर्स के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत
सिद्धिविनायक अस्पताल में चेकअप कराने पर डॉ.एस.आर. प्रसाद की ओर से बच्चे की सांस ज्यादा चलने की बात कही गई। बच्चे को ICU में भर्ती कर ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया गया। दूसरे दिन एक्स-रे कराकर कारण बताने की बात कही गई। एक्स-रे के बाद बताया गया कि बच्चे के फेफड़े में कफ भरा है। बच्चे को भर्ती कर दवाई दी गई तो कंट्रोल हो गया। 31 अक्टूबर को डॉक्टर की गैरमौजूदगी में नर्स की ओर से इंजेक्शन लगाया गया जिससे 06.40 बजे शिवांश ने दम तोड़ दिया। (License of hospital canceled)
read also-BIG BREAKING: उद्योग मंत्री के घर में आयकर विभाक का छापा….
- महाराष्ट्र और झारखंड विस चुनाव को लेकर सीएम साय आश्वस्त, मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा…
- रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या फैली सनसनी…
- नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने सड़क पर मचाया बवाल फिर हुवा वीडियो वायरल…
- ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों में मचा हड़कंप, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर…
- Raipur South By-Election: रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया वोट