बस्तर: ग्राम पंचायत लामकेर अंतर्गत सालेमेटा-2, जुनागुड़ा पारा में एक हिरण के जंगली जानवर द्वारा शिकार होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि हिरण जंगल से जान बचाकर गांव की ओर भागा था, लेकिन एक किसान की बाड़ी में जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है.
ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मण कश्यप ने बताया कि घटनास्थल पर जंगली जानवर के पंजों के निशान मिले हैं. इसी आधार पर वन विभाग ने प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि हिरण का शिकार तेंदुए द्वारा किए जाने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हमला किस वन्य प्राणी ने किया था.






