भानुप्रतापपुर: कांकेर जिल के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड Bhanupratappur Bus Stand के पास आज सुबह एक तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है. तेंदुआ panther एक घर के आम पेड़ पर घंटों से बैठा हुआ है. शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ panther कितने आराम से बैठा हुआ है.
बता दें कि भानुप्रतापपुर Bhanupratappur जंगलों से घिरा हुआ है.ऐसे में जनगली जानवरों का शहर में आना आम बात है. कई बार शहरी क्षेत्र में भालू में घूमते पाए गए हैं. लेकिन पहली बार ऐसा है कि शहर के बीचों बीच तेंदुआ panther पहुंचा है.
देखिये वीडियो-