
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनकरा बराबर पारा में 16 मई दिन सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे विद्युत पोल पर चढ़कर लाइट बनाने के दौरान युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत.(uncontrollably and died)
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिनकरा बरपारा निवासी रामनोहर पिता दिलराज के दुकान का लाइट खराब हो जाने के कारण वह लाइट बनवाने के लिए गांव के ही युवक रामसिंह पावले पिता रामनरेश उम्र 45 वर्ष को बुलाकर लाया। राम सिंह पावले विद्युत पोल में चढ़कर लाइट बनाने के दौरान करंट के झटके से युवक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा।
read also-पलक झपकते ही चोर आंटी ने दूसरी महिला का पर्स चुराकर हो गई रफू चक्कर, देखिए चोरी का गजब अंदाज
जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 व एंबुलेंस 108 को फोन किया सूचना मिलते ही 112 वाहन के आरक्षक धीरेंद्र सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी एंबुलेंस 108 के चालक रामदास ईएमटी हरीश रजक ग्राम बिनकरा घटनास्थल पहुंचने के लिए निकले वह घायल को निजी वाहन के माध्यम से लाया जा रहा था बीच रास्ते में घायल युवक रामसिंह पावले को एंबुलेंस 108 वाहन को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.(uncontrollably and died)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा युवक को मृत घोषित किया। घटना की सूचना परिवारजनों के द्वारा लखनपुर थाने में दी गई । लखनपुर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।