स्वाद में किसी से कम नहीं ये सब्जी आज ही ट्राई करें Lauki Bharta Recipe
RJ NEWS –पौष्टिकता से भरपूर होता है लौकी। हम सभी लौकी से जुड़े फायदों से तो भली-भांति परिचित हैं बावजूद इसके ज्यादातर लोग लौकी खाना पसंद नहीं करते हैं. बच्चे तो लौकी की सब्जी का नाम सुनकर ही मुंह बनाने लगते हैं. हालांकि लौकी की सब्जी के बजाय लौकी का भर्ता बनाया जाए तो वो ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर होता है. रूटीन में आप अगर लौकी की सब्जी खा-खाकर बोर हो गए हैं तो बदलाव के लिए लौकी का भर्ता भी ट्राई कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में लौकी का भर्ता सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद होता है. ये सुपाच्य होने के साथ ही शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.
लौकी का भर्ता बनाने के लिए सामग्री
लौकी – 1/2
टमाटर – 1
प्याज – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 1 टेबलस्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
तेल – 2 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
लौकी का भर्ता बनाने की विधि
लौकी का भर्ता बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छील लें और उसके बाद उसे कद्दूकस कर लें. कद्दकूस लौकी को एक बर्तन में अलग रख दें. अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर करछी से मिक्स करें. कुछ सेकंड बाद ही जीरा तड़कने लगेगा. इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर भूनें. कुछ देर बाद प्याज का रंग गोल्डन ब्राउन हो जाएगा.
इसके बाद इसमें बारीक कटा टमाटर डालें और अच्छे से पकाएं. इसके बाद इसमें लाल मिर्च, हल्दी, कद्दूकस लौकी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर दें. अब भरते को मीडियम आंच पर 8-10 मिनट तक पकने दें. इस दौरान बीच-बीच में भर्ते को चलाते रहें और चेक करते रहें कि वह पका या नहीं. जब भर्ता अच्छे से पक जाए तो गैसे बंद कर दें और उसे एक बड़े बाउल में निकाल लें. लौकी का भर्ता सर्व करने से पहले उसमें नींबू का रस डाल दें और हरा धनिया पत्ती से गार्निश करें.