Latest Jokes – हंसना सेहत के लिए हैं बेहद जरूरी, इसलिए चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..ये मजेदार जोक्स मूड कर देंगे रिफ्रेश

जो लड़कियां स्कूल में हमसे बात तक नहीं करती थीं
वो आज फेसबुक पर मैसेज करती हैं Nice Pic
अरे पागल स्कूल में अंधी थी क्या…
—-
संता ने लड़कियों के लिए जारी की सूचना
रोज-रोज लिपिस्टिक पोतने से अच्छा है…
एक बार एशियन पेंट ही करवा लो सालों साल चलेगा…
सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं…
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं…
—-
एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल – रेल गाड़ी…
पहला – तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा – मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।
आपरेशन के बाद पेशेंट बोला: ‘डाक्टर साहब,
क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?
सामने से जवाब मिला : बेटा, डांक्टर साहब
तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र गुप्त हूं।
—–
जो पत्नी अपने पति से डरती है वो सीधे स्वर्ग में जाती है
और जो नहीं डरती उसके लिए धरती ही स्वर्ग है…
खराब रिजल्ट देखकर कोई भी गलत कदम मत उठाना दोस्तों
मार्कशीट तो बस कागज का टुकड़ा है…
और तुम किसी के जिगर के टुकड़े हो…
पिंटू : डांक्टर साहब, कई दिनों से
मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है…
डांक्टर : सिटी स्कैन कराना पड़ेगा?
पिंटू : सिर्फ मेरी बीमारी के लिए पूरे
शहर का स्कैन किसलिए डांक्टर साहब…?