
प्रतापपुर सुरजपुर वन मंडल का प्रतापपुर वन परिक्षेत्र एक बार फिर सुर्खीयो मे आ गया है एक ही रेंज दो प्रभारी रेंजरो की पदस्थापना फिर प्रभार को लेकर विवाद उपर से पुर्व रेजर के कार्यों की जांच के लिए बने कमेटी को दस्तावेज उपलब्ध नही होना इस तरह के समस्या से जुझ रहा वन विभाग अब नए मामले मे सुर्खीयो मे आया है प्रभारी रेंजर मेवालाल पटेल ने अपने जूनियर कमलेश राय के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी के पोस्टीग के खिलाफ हाईकोर्ट पहुच गए थे जिस पर हाईकोर्ट ने इनके तबादले पर रोक लगा दी थी वहीं एक सप्ताह पुरा नही हुवा और फिर से प्रभारी रेंजर मेवालाल पटेल का स्थानंतरण वन परिक्षेत्र बिहारपुर मे अर दिया गया है आखीए नौ महीने पांचवीं बार ट्रासफर कयो किया गया है वहीं हाईकोर्ट के रोक के बावजूद किस दबाव मे पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने यह ट्रासफर किया है समझ से परे है वहीं प्रभार वाद को लेकर रेंजर एसोसिएशन भी आंदोलन के लिए मुखर हैं