
लखनपुर नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 9 मार्च दिन बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे का एसजीएस चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बछड़े की मौत हो गई देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुचे और घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस सहित डायल 112 की टीम को दी गई । डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 7 निवासी नरेश सोनी का बछड़ा प्रतिक्षा बस स्टैंड में था इसी दौरान लखनपुर पैलेस रोड से अंबिकापुर की ओर जा रहे एसजीएस वाहन की ठोकर से बछड़े के मौके पर ही मौत हो गई।
बस में की मौत के बाद पशुपालक वहां पहुंचे और बछड़े के शव को ले जाकर दफनाया गया तथा तथा पशु पालक को हर्जाना भी दिया गया। तो वही बछड़े की मौत की कारण प्रतिक्षा बस स्टैंड में खड़े बेतरतीब वाहनों को बताया जा रहा है। इससे पूर्व में भी लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बस एजेंटों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लखनपुर नगर के प्रतिक्षा बस स्टैंड में चौबीसों घंटे खड़े बेतरतीब वाहनों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय सहित लखनपुर पुलिस थाने में मौखिक तथा लिखित शिकायत की गई थी
जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा विगत दिनों पूर्व कार्यवाही की गई तथा वाहन स्वामियों को प्रतिक्षा बस स्टैंड में वाहन नहीं खड़ा करने की हिदायत भी दी गई थी। परंतु पुलिस की इस कार्यवाही का असर वाहन स्वामियों पर नहीं दिखा रोज की भांति वहांन स्वामीयो के द्वारा बस स्टैंड में बेतरतीब वाहन खड़ा कर दी जाती है जिससे बस चालकों सहित यात्रियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तथा आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं स्थानीय लोगों सहित एजेंटों के द्वारा शासन प्रशासन से नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।